1/13/2019

आम आदमी पार्टी 2019 लोकसभा चुनाव में PM मोदी को बनारस से फिर देगी चुनौती, आप प्रवक्ता संजय सिंह का ऐलान, अयोध्या से निकली भाजपा भगाओ, मंदिर बचाओ यात्रा पहुंची काशी, भव्य स्वागत।



सरफ़राज़ अहमद
**************



वाराणसी. आगामी आम चुनाव में एक बार फिर से आम आदमी पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बनारस संसदीय सीट से कड़ी चुनौती देगी। इसका ऐलान रविवार को आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने किया। अयोध्या से निकली भाजपा भगाओ, मंदिर बचाओ यात्रा के रविवार की शाम काशी पहुंचने पर यात्रा का नेतृत्व कर रहे सिंह ने मीडिया से ये बातें शेयर कीं।

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश की कुछ गिनीचुनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी जिसमें वाराणसी प्राथमिकता पर है। प्रत्याशी के बाबत पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इसकी घोषणा जल्द कर दी जाएगी। भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा क्या पीएम के खिलाफ वाराणसी में पार्टी के प्रत्याशी होंगे के सवाल पर कहा कि प्रत्याशी के सवाल पर अभी कोई अंतिम निर्णय नहीं हुआ है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल जिन्होंने 2014 में पीएम को कड़ी टक्कर दी थी के चुनाव लड़ने पर कहा कि फिलहाल वह दिल्ली के सीएम के तौर पर बेहतर काम कर रहे है लिहाजा उन्हें वहां से हटने की जरूरत नहीं है।

 अपना दल के साथ गठबंधन के मुद्दे पर कहा कि हम दोनों उत्तर प्रदेश में विभिन्न मुद्दों पर काफी दिनों से साथ-साथ काम कर रहे हैं, आगे भी यह जारी रहेगा। सीटों के बंटवारे पर अभी फैसला नहीं हुआ है, वह भी जल्द हो जाएगा। सपा-बसपा गठबंधन पर कहा कि देश भर में भाजपा को हराने के लिए विभिन्न दलों के बीच गठबंधन हो रहे हैं, ये अच्छा है। यूपी में जिस तरह से सपा-बसपा ने गठबंधन किया है वैसे महाराष्ट्र में कांग्रेस और एनसीपी का गठबंधन है। साथ ही उन्होंने कहा कि पूरे देश को भाजपा मुक्त करने के लिए विपक्ष का एका जरूरी है।

No comments:

Post a Comment