सरफ़राज़ अहमद
**************
वाराणसी/लखनऊ. हमेशा सुर्खियों में रहने वाली आईएएस बी. चंद्रकला एक बार फिर सुर्खियों में हैं। उनके लखनऊ में योजना भवन के पास सफायर अपार्टमेंट (सरोजनी नायडू मार्ग) में हाईकोर्ट के आदेश पर सीबीआई ने छापेमारी की है। छापेमारी के बाद उनके खिलाफ एफआईआऱ दर्ज की गई है। सूत्रों के मुताबिक उनकी कभी भी गिरफ्तारी हो सकती है। हालांकि सीबीआई की टीम अभी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। बता दें कि अवैध खनन के मामले में सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (सीबीआई) की टीमों ने लखनऊ, कानपुर, हमीरपुर, जालौन समेत कुल 12 जगहों पर छापेमारी की।
ये है पूरा मामला
सीबीआई ने हमीरपुर में अवैध खनन के मामले में छापेमारी की है। सीबीआई अहम दस्तावेजों के लिए जांच कर रही है। सीबीआई के छापेमारी से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। चंद्रकला पर आरोप है जब उनकी पोस्टिंग हमीरपुर जिले के जिलाधिकारी (डीएम) के रूप में की गई थी तो उस दौरान उन्होंने मौरंग के 50 खनन पट्टे आवंटित किए थे, जबकि इसके लिए पहले टेंडर देने का नियम था। इन अवैध खनन पट्टों को लेकर स्थानीय लोगों ने बड़ा प्रदर्शन भी किया था। 2015 में इसे लेकर हाइकोर्ट में एक याचिका भी दायर हुई थी जिसके बाद कोर्ट ने हमीरपुर में जारी किए गए सभी पट्टे अवैध घोषित करते हुए रद्द कर दिए थे।
हमीरपुर में छापामारी कर रही सीबीआई की टीम
सीबीआई की एक टीम हमीरपुर में भी छापेमारी कर रही है। जहां टीम ने 2 बड़े मौरंग व्यवसायियों के घरों में दबिश दी है। बताया जा रहा है कि रमेश मिश्रा और सत्यदेव दीक्षित़ शहर के बड़े मौरंग व्यापारी है। इस दौरान टीम ने बेड और सोफे को खोलकर जांच की जा रही है। सीबीआई की 15 सदस्यीय टीम कार्रवाई में जुटी हुई है।
**************
वाराणसी/लखनऊ. हमेशा सुर्खियों में रहने वाली आईएएस बी. चंद्रकला एक बार फिर सुर्खियों में हैं। उनके लखनऊ में योजना भवन के पास सफायर अपार्टमेंट (सरोजनी नायडू मार्ग) में हाईकोर्ट के आदेश पर सीबीआई ने छापेमारी की है। छापेमारी के बाद उनके खिलाफ एफआईआऱ दर्ज की गई है। सूत्रों के मुताबिक उनकी कभी भी गिरफ्तारी हो सकती है। हालांकि सीबीआई की टीम अभी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। बता दें कि अवैध खनन के मामले में सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (सीबीआई) की टीमों ने लखनऊ, कानपुर, हमीरपुर, जालौन समेत कुल 12 जगहों पर छापेमारी की।
ये है पूरा मामला
सीबीआई ने हमीरपुर में अवैध खनन के मामले में छापेमारी की है। सीबीआई अहम दस्तावेजों के लिए जांच कर रही है। सीबीआई के छापेमारी से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। चंद्रकला पर आरोप है जब उनकी पोस्टिंग हमीरपुर जिले के जिलाधिकारी (डीएम) के रूप में की गई थी तो उस दौरान उन्होंने मौरंग के 50 खनन पट्टे आवंटित किए थे, जबकि इसके लिए पहले टेंडर देने का नियम था। इन अवैध खनन पट्टों को लेकर स्थानीय लोगों ने बड़ा प्रदर्शन भी किया था। 2015 में इसे लेकर हाइकोर्ट में एक याचिका भी दायर हुई थी जिसके बाद कोर्ट ने हमीरपुर में जारी किए गए सभी पट्टे अवैध घोषित करते हुए रद्द कर दिए थे।
हमीरपुर में छापामारी कर रही सीबीआई की टीम
सीबीआई की एक टीम हमीरपुर में भी छापेमारी कर रही है। जहां टीम ने 2 बड़े मौरंग व्यवसायियों के घरों में दबिश दी है। बताया जा रहा है कि रमेश मिश्रा और सत्यदेव दीक्षित़ शहर के बड़े मौरंग व्यापारी है। इस दौरान टीम ने बेड और सोफे को खोलकर जांच की जा रही है। सीबीआई की 15 सदस्यीय टीम कार्रवाई में जुटी हुई है।
No comments:
Post a Comment