सरफ़राज़ अहमद
**************
वाराणसी। एक बार फिर से वाराणसी पुलिस की गोलियों की तड़तड़ाहट गुंजी। मामला पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ का है, जो कि वाराणसी में ऐढ़े गाँव के समीप हुआ है। जहाँ इनामी बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़े हैं।
दरअसल पुलिस को ये सुचना मिली कि दो इनामी बदमाश उस गाँव के समीप छुपे हुए हैं ,जिसके बाद से शिवपुर पुलिस और क्राइम ब्रांच ने कार्रवाई करते हुए छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पुलिस से बचने के लिए बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की जिसमें एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया।
दोनों बदमाश अमन सोनी और शाहरुख़ हैं। जो कि बनारस में रंगदारी समेत लूट ,हत्या में शामिल हैं। एक दिन पूर्व ही शाहरुख़ ने दालमंडी व्यवसाई से रंगदारी मांगी थी और न देने पर हत्या की धमकी भी दी थी। शाहरुख़ के ऊपर 25000 का इनाम पुलिस ने रखा हुआ था।
No comments:
Post a Comment