5/13/2019

काशी के होटल में महिला की गला दबा कर हत्या, सहेली और उसके पति पर घूम रही शक की सुई



सरफ़राज़ अहमद


उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक महिला का गला दबा कर हत्या करने का मामला सामने आया है। इस वारदात को शहर के एक होटल में अंजाम दिया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

वाराणसी के चेतगंज थाना अंतर्गत जगतगंज स्थित होटल दी विला इन के कमरा नंबर 103 में ठहरी नई दिल्ली की शिल्पा (32) की सोमवार को गला दबा कर हत्या कर दी गई। होटल प्रबंधन के अनुसार शिल्पा ने बीते 8 मई को होटल में कमरा बुक कराया था। शिल्पा के साथ उसकी सहेली हेमलता और उसका पति ठहरा हुआ था।

सोमवार की सुबह हेमलता और उसका पति होटल से चले गए। इसके काफी देर बाद तक भी शिल्पा के कमरे से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई तो होटल प्रबंधन ने कमरा खुलवाया। कमरा खुलने पर शिल्पा का हाथ-पैर बिस्तर पर बंधा हुआ था और गला दबा कर उसकी हत्या की गई थी।

चेतगंज पुलिस होटल के रजिस्टर और सीसी कैमरे के डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर को कब्जे में लेकर मैनेजर से पूछताछ कर रही है। इंस्पेक्टर चेतगंज ने बताया कि महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया गया है।

पुलिस ने बताया कि पता लगाया जा रहा है कि महिला के साथ ठहरने वाले महिला-पुरुष कौन थे और कहां गए हैं। मृत महिला मूलतः हरियाणा के सोनीपत की है और दिल्ली के रोहिणी में एक अपार्टमेंट में रहती थी। होटल प्रबंधन के मुताबिक होटल रेडिसन में एक शादी में इवेंट मैनेजमेंट के लिए आई थी। वो अकसर शादी में इवेंट मैनेजमेंट के लिए बनारस आती थी और इसी होटल में ठहरती थी।

No comments:

Post a Comment