5/18/2019

ट्रक की चपेट में आने से युवक की मौत



जलालपुर : थाना क्षेत्र के मेघपुर में दिन शनिवार सुबह समय लगभग 9:00 बजे कमलेश यादव स्वर्गी सोमनाथ यादव ग्राम खेताव चढर्ट थाना मड़ियाहूं जनपद जौनपुर का निवासी है प्रार्थी का भाई शैलेश यादव उम्र लगभग 26 वर्ष दिनांक 18 तारीख को अपने स्प्लेंडर हीरो ब्लैक कलर मोटरसाइकिल से घर से जलालपुर जा रहा था समय लगभग 9:00 बजे सुबह ग्राम मेघपुर के पास पहुंचा था कि उसी समय गिट्टी से लदी ट्रक यूपी 65 ET 2627 ट्रक चालक तेज रफ्तार वह लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए मोटरसाइकिल में पीछे से धक्का मारा जिससे उसके सिर पर वह हाथ में गंभीर रूप से चोटिल हो गया और मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई और ट्रक चालक मौका देखकर फरार हो गया इसकी सूचना स्थानीय थाने पर दिया गया और घटना अस्थल पर पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया तथा गिट्टी से लदी ट्रक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया

No comments:

Post a Comment