मोहम्मद रिजवान
वाराणसी। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा गुरूवार की रात दशाश्वमेध घाट पहुंचे और फायर सर्विस की मदद से घाटों को सैनिटाइज़ करवाया। इस दौरान रात में घाट पर घूम रहे किशोरों और अन्य लोगों को बुलाकर टहलने का कारण पूछा। अकारण टहलने पर उन्होंने तल्ख़ लहजे में सभी को घर भेजा और घर में रहने की हिदायत दी।
पूरा देश नोवेल कोरोना वायरस-19 को भारत में थर्ड स्टेज में जाने से रोकने के लिए कटिबद्ध है। सभी प्रदेश सरकारें, केंद्र सरकार के साथ मिलकर कोरोना से बचाव के उपाय कर रही हैं। उसी क्रम में प्रधानमंत्री ने गुरूवार को एक दिन के जनता कर्फ्यू का भी आह्वान किया है। इस आह्वान के बाद जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा शहर के दशाश्वमेध घाट पहुंचे और फायर सर्विस के सहयोग से एंटीसेप्टिक और हाइपोक्लोराइड के घोल से घाटों को सेनीटाइज़ करवाया
इस दौरान घाट पर अकारण टहल रहे कपल से पहले कारण जाना और फिर डांटते हुए उन्हें घर भेजा और कहा कि सभी वायरस से बचाव के लिए लगा हुआ है और आप बाहर टहल रहे हैं। इसके बाद कुछ किशोर जो की गोदौलिया के रहने वाले थे उन्हें भी घर भेजा कहा कि पूरा देश इस वायरस से बचने के तरीके ढूंढ रहा है और आप बाहर टहल रहे हैं।आप सभी अकारण बाहर मत निकालिये, बहुत ज़्यादा ज़रूरी हो तो घर से निकलें। उन्होंने सभी से अपील की कि घर में रहिये और सुरक्षित रहिये।
No comments:
Post a Comment