देश प्रेमियों की देश भगति
गाजीपुर। कोरोना वायरस को लेकर जहां पूरी सरकार मुस्तैद है वहीं पर राजनेताओं , प्रशासन एवं समाजसेवियों की कमी नहीं है अब तो ऐसे सामाजिक लोग भी आगे आने लगे हैं जो कि समाज में रहकर अपनी सेवा भाव करने की हार्दिक इच्छा रखते हैं | जिसमें की के०पी० कंट्रक्शन के प्रोपराइटर कृष्ण प्रताप सिंह ' मिट्ठू सिंह रेवतीपुर ब्लॉक पटकनिया गांव निवासी अपने कमाई का एक लाख एक हजार रूपये आज दिन सोमवार को उत्तर प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री राहत कोष के खाते में देने का काम किया। ऐसे नेक कार्यों को यह के०पी० कंट्रक्शन पहले से करती आ रही है और आगे करने की इच्छा भी जाहिर की है जिससे कि समाज में लोगों को एक अलग संदेश या सहानुभूति प्रकट की जा सके, श्रीकृष्ण प्रताप सिंह का कहना है की हमारे घर मे सभी देश के सभी क्षेत्रों में बढ़ चढ़कर सेवा करते है ,,मेरे पिता जी भारतीय सेना से सेवामुक्त होकर ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी बनकर सेवामुक्त हो चुके है ।मेरे 2 भाई होमियोपैथी के डॉक्टर है एक भाई के0री0पु0 बल वाराणसी में पदस्थ है एक भाई जूनियर हाई स्कूल ग्राम गौरा,ग़ाज़ीपुर में अध्यापक है,,मेरा एक भतीजा एयरफोर्स हैदराबाद में देश सेवा में प्रतिबद्ध है।
No comments:
Post a Comment