जौनपुर से रबिन्द्र दुबे के साथ कैमरा मैन अनिल अग्रहरि की रिपोर्ट
जिला प्रशासन द्वारा 20 रुपये में भोजन और गरीब लोगों को निशुल्क भोजन के लिए होम डिलीवरी की व्यवस्था की गई है। -दिनेश कुमार सिंह डीएम।
जौनपुर जिले में पीएम के आव्हान पर जनपद में लाकडाउन के दौरान और जिला प्रशासन द्वारा गरीब और असहाय लोगों के लिए ₹20 में पूडी-सब्जी और वेज बिरयानी की व्यवस्था की है ऐसे में आसरा द होफ संस्था द्वारा भोजन को होम डिलीवरी करने की व्यवस्था की गई है और गरीब लोगों को जिला प्रशासन द्वारा होम डिलीवरी करने की व्यवस्था की गई,कृपया आप इस नम्बर पर सम्पर्क कर सकते है। mo.no.-8726727578,8869907336,फोन पर आर्डर देने के आधे घण्टे के अंदर आपके बताये गये स्थान पर भोजन पहुँच जाएगा,जिसकी कीमत 20 रुपये रखी गयी है,वही जिला प्रशासन ने गरीब व असहाय लोगो को निःशुल्क व्यवस्था की गई है,इस काम को करने के लिए एक संस्था श्रीमती अमरावती श्रीनाथ सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट ने करीब गरीब लोगों को निःशुल्क भोजन अपनी तरफ से जौनपुर की गरीब व असहाय जनता को पेट भरने की व्यवस्था की गई है.
बता दें कि कल 12 बजे दिन में इस व्यवस्था द्वारा भोजन वितरण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा जो सिटी कोतवाली के नगर पालिका के कैम्पस में एक जगह भी चिन्हित किया गया,वही जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ऐसे होम डिलीवरी करने वाली संस्था हो जो जिला प्रशासन या जिला अधिकारी जौनपुर दिनेश कुमार सिंह को 945417578 इस नम्बर पर सम्पर्क कर सकते है।
जिला प्रशासन द्वारा 20 रुपये में भोजन और गरीब लोगों को निशुल्क भोजन के लिए होम डिलीवरी की व्यवस्था की गई है। -दिनेश कुमार सिंह डीएम।
जौनपुर जिले में पीएम के आव्हान पर जनपद में लाकडाउन के दौरान और जिला प्रशासन द्वारा गरीब और असहाय लोगों के लिए ₹20 में पूडी-सब्जी और वेज बिरयानी की व्यवस्था की है ऐसे में आसरा द होफ संस्था द्वारा भोजन को होम डिलीवरी करने की व्यवस्था की गई है और गरीब लोगों को जिला प्रशासन द्वारा होम डिलीवरी करने की व्यवस्था की गई,कृपया आप इस नम्बर पर सम्पर्क कर सकते है। mo.no.-8726727578,8869907336,फोन पर आर्डर देने के आधे घण्टे के अंदर आपके बताये गये स्थान पर भोजन पहुँच जाएगा,जिसकी कीमत 20 रुपये रखी गयी है,वही जिला प्रशासन ने गरीब व असहाय लोगो को निःशुल्क व्यवस्था की गई है,इस काम को करने के लिए एक संस्था श्रीमती अमरावती श्रीनाथ सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट ने करीब गरीब लोगों को निःशुल्क भोजन अपनी तरफ से जौनपुर की गरीब व असहाय जनता को पेट भरने की व्यवस्था की गई है.
बता दें कि कल 12 बजे दिन में इस व्यवस्था द्वारा भोजन वितरण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा जो सिटी कोतवाली के नगर पालिका के कैम्पस में एक जगह भी चिन्हित किया गया,वही जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ऐसे होम डिलीवरी करने वाली संस्था हो जो जिला प्रशासन या जिला अधिकारी जौनपुर दिनेश कुमार सिंह को 945417578 इस नम्बर पर सम्पर्क कर सकते है।
No comments:
Post a Comment