वाराणसी।
मिर्जामुराद -हाइवे स्थित खजूरी पुलिस चौकी पर सोमवार को चौकी इंचार्ज अनिल कुमार साहू के नेतृत्व में उपस्थिति में ऑल इंडिया प्रबोधिनी फाउंडेशन एवं बुनकर फोरम द्वारा विगत दिनों की ही भांति कोरोना विरोधी पौधोंरोपण संस्था के विनय शंकर राय मोहम्मद अकरम एवं श्वेता राय के निर्देशन में संस्था के सदस्य द्वारा पुलिस चौकी पर किया गया। शाम 5 बजे कोरोना विरोधी पौधे गिलोय,एलोवेरा,तुलसी,नीम चिरायता ,पारिजात, अश्वगंधा आदि पौधों को लगा कर के चौकी इंचार्ज महोदय को कुछ पौधे दिए भी गए ताकि वह उचित स्थान पर पौधारोपण करवा सकें और करुणा के सामने फ्रंट लाइन पर लेने वाले पुलिस विभाग स्वास्थ्य विभाग मीडिया इन लोगों के सुरक्षा के लिए सर्वप्रथम प्रबोधिनी फाउंडेशन पूरे बनारस में क्या कार्यक्रम चला रहा है।
इस कार्यक्रम में मोहम्मद अकरम अली,मोहम्मद शकील अहमद ,आमिर अंसारी सुल्तान, त्रिलोकीनाथ, वेदांत राय, शाहरुख सुल्तान इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment