वाराणसी।
किसानों को दी योजनाओं की जानकारी
रोहनिया-आराजी लाइन क्षेत्र के पनियरा ग्राम सभा में प्रगतिशील किसान लल्लन दूबे के बाग में बीजेपी के वरिष्ठ नेता अरविंद मिश्रा में चाय चौपाल लगाई। सामाजिक दूरी रखते हुए उन्होंने कोरोना से बचाव के लिए मास्क का उपयोग करने,साबुन से कई बार बीस सेकेंड तक हाथ धोने और बाहर निकलने के समय सेनिटाईजर लेकर चलने की सलाह किसानों को दी।
किसानों के खाते में प्रधानमंत्री किसान मान धन योजना के पैसे को लेकर बात की। किसानों ने बताया कि समय से पैसा खाते में आ गया है।
फसल बीमा योजना के बारे में बात करते हुए कहा कि किसानों से कहा कि किसान अपने फसलों का बीमा जरुर करायें और किसी भी प्राकृतिक या अप्राकृतिक आपदा के समय 72 घंटे में जिला कृषि अधिकारी को लिखित सूचना जरुर देनी चाहिए। ताकि फसल बीमा का लाभ मिल सके। कृषि उपजों के लिए सरकारी क्रय केंद्र के बारे में बताते हुए कहा कि किसानों को अच्छा मूल्य मिलने में मदद मिली है। इसका लाभ लेने के लिए समय से पंजीकरण कराने की सलाह दी।किसानों को उचित मूल्य दिलाने के लिए और स्वावलंबी बनाने के लिए किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने की सलाह देते हुए उसका पैसा समय से जमा करने की सलाह दी।
बीज,खाद और कृषि में उपयोग आने दवाईयों का उपयोग कृषि विशेषज्ञों के सलाह से करने की बात कही।
किसानों को बिचौलियों से बचाने में सहयोगी किसान उत्पादक संगठन को बनाने और उसके माध्यम से बिचौलियों से मुक्त होकर किसानों की की समृद्धि में सहयोग।
बिजली व्यवस्था पर चर्चा।
पशुओं का टीकाकरण समय से कराकर पशुधन को सुरक्षित रखने के लिए स्थानी चिकित्सक या वैक्सीनेटरों से संपर्क करने की सलाह दी।
इस मौके पर ग्राम प्रधान पनियरा जितेंद्र उपाध्याय ने गांव में हो रहे विकास कार्यों के के बारे में जानकारी दी।
इस मौके पर लोगों मास्क भी बाटा गया।
इस चर्चा में प्रगतिशील किसान लल्लन दूबे,श्रीप्रकाश उपाध्याय,जितेंद्र द्विवेदी,विजय नारायण पाल,रमाकांत प्रजापति,छोटाई,सुभाष,राम लखन गुप्ता,विजय शंकर सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।
बेहतरीन कवरेज धन्यवाद।
ReplyDelete