जौनपुर से रबिन्द्र दुबे की रिपोर्ट
विवाहिता की सिर कूचकर निर्मम हत्या,रेप की आशंका,क्षेत्र में बना चर्चा का विषय।
जौनपुर जिले के बरसठी थाना क्षेत्र के रसूलहा गांव में बीती रात अज्ञात बदमाशों ने एक विवाहिता की दुष्कर्म करने के बाद ईट पत्थरों और राड से सिर कुच कर हत्या कर देने का मामला पता चलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के लिए जुगत लगा रही है। विवाहिता के दरवाजे पर ग्रामीणों की भीड़ लगी हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के बरसठी थाना क्षेत्र के रसुलहां गांव निवासी विनोद कुमार की पत्नी प्रीति 26 वर्ष जो अपने घर में अकेली ही रहती थी रविवार की रात अज्ञात बदमाशों ने घर के अन्दर घुसकर शव को देखने से लगता है कि पहले विवाहिता की साथ दुष्कर्म किया उसके बाद उसके सिर को ईट पत्थरों और राड से कूच कूच कर हत्या कर शव को नंग धिरंग छोड़ बदमाश फरार हो गए। बदमाशों ने विवाहिता चेहरे को पूरी तरह बदरंग कर दिया गया है। विवाहिता का पति विनोद कुमार रोजी-रोटी के सिलसिले में मुंबई रहता है विवाहिता के पास कोई भी बच्चे अभी तक नहीं है। सोमवार की सुबह घर का दरवाजा खुला देख पड़ोसियों को शक हुआ तो वह अन्दर जाकर हत्या की दृश्य देखकर बाहर चले गये सूचना बरसठी थानाध्यक्ष को दिया गया सूचना पाते ही थानाध्यक्ष हमराहियों के साथ मौके पर पहुंच गए और जांच में जुट गये!
No comments:
Post a Comment