6/19/2020

किसानों को जूस वितरण कर मनाया राहुल गांधी का जन्मदिन


वाराणसी।

राहुल गांधी ने भूमि अधिग्रहण कानून 2013 में लागू कर किसानों के व्यापक हितों को पूरा कर भारत के किसानों के हित में बहुत सराहनीय कार्य किया-- श्वेता राय -उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रदेश सचिव

रोहनिया- किसानों के मसीहा राहुल गाँधी के जन्मदिन के अवसर बैरवन मोहनसराय ट्रांसपोर्ट नगर योजना से प्रभावित किसानों के बीच शुक्रवार को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रदेश सचिव श्वेता राय ने एनर्जी जूस वितरित कर किसानों के साथ  राहुल गाँधी का जन्मदिवस मनाया। श्वेता राय ने कहा कि भूमि अधिग्रहण कानून 2013 में लागू कर किसानों के व्यापक हितों का संकल्प राहुल  ने पूरा कर भारत के किसानों के हित में बहुत सराहनीय कार्य किया । श्वेता राय ने कहा कि   किसानों, मजदूरों, वंचितों, शोषितो की आवाज निश्छल एवं निष्कपट स्वभाव वाले, सांगठनिक राजनीति में लोकतांत्रिक व्यवस्था को लागू कर आम युवाओं को राजनीति की मुख्य धारा से जोड़ने वाले सादगी की मिशाल आदरणीय श्री राहुल गाँधी जी को जन्मदिन की अनन्त शुभकामनाएं , बाबा विश्वनाथ जी की असीम कृपा सदैव आदरणीय राहुल गाँधी जी पर सदैव बनी रहे ।
  किसानों के व्यापक हितों हेतु भूमि अधिग्रहण कानून , भ्रष्टाचार को जड़ से मिटाने हेतु जन सूचना का अधिकार, मजदूरों के रोजगार हेतु मनरेगा, खाद्य्य सुरक्षा, शिक्षा का अधिकार सहित जल जंगल और जमीन एवं आदिवासी समाज की रक्षा, ठेला पटरी व्यवसाय से जुड़े कमजोर वर्ग की रक्षा हेतु ठेला पटरी व्यवसाय अधिनियम आधार कार्ड  सहित तमाम योजनायें एवं कानून बनवाकर समाज के अन्तिम पायदान पर खड़े वर्ग को मुख्यधारा से जोड़ने के लिये अद्भुत योजनाओं के धरातल पर क्रियान्वयन के कर्णधार आदरणीय राहुल को हृदय की असीम गहराइयों से जन्मदिन की हार्दिक बधाई दी ।

No comments:

Post a Comment