7/14/2020

रोहनिया पुलिस ने चोरी की दो मोटरसाइकिल व,कारतूस,अवैध तमंचा के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार



रोहनिया पुलिस ने चोरी की दो मोटरसाइकिल व,कारतूस,अवैध तमंचा के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

रोहनिया- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वाराणसी तथा ग्रामीण पुलिस अधीक्षक मार्तंड प्रकाश सिंह द्वारा चलाए जा रहे संदिग्ध  व्यक्तियों व वाहन चेकिंग तथा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के अभियान के दौरान सीओ सदर अभिषेक पांडेय तथा रोहनिया थाना प्रभारी परशुराम त्रिपाठी के नेतृत्व में उप निरीक्षक रामचंद्र यादव द्वारा हमराहीयों के साथ वाहन चेकिंग के दौरान देल्हना स्थित अष्टभुजी मंदिर के पास में मोटरसाइकिल सवार को हाथ देकर रोककर उसकी तलाशी के दौरान कपसेठी थाना क्षेत्र के महिमापुर निवासी बाइक सवार 25 वर्षीय राकेश सिंह पुत्र प्रेमशंकर सिंह के पास से एक अवैध 315 बोर की कट्टा व एक जिंदा कारतूस तथा चोरी की मोटरसाइकिल बरामद किया। इसी दौरान मौके पर उप निरीक्षक रामचंद्र यादव द्वारा पूछताछ करने पर अभियुक्तों द्वारा एक और होंडा शाइन मोटरसाइकिल भदोही की चौरी क्षेत्र से पहले से ही चोरी करने की बात को बताया। उप निरीक्षक रामचंद्र यादव ने हमराहीयों के साथ में लेकर  अभियुक्त के निशानदेही के आधार पर पहले चोरी की होंडा शाइन मोटरसाइकिल जिसको धनपालपुर स्थित हाईवे के किनारे खंडहर नुमा कमरे के अंदर से बरामद किया गया। रोहनिया थाना प्रभारी परशुराम त्रिपाठी ने बताया कि अवैध तमंचा व चोरी के बाइक के साथ गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया।
 गिरफ्तार करने वाली टीम रोहनिया थाना प्रभारी परशुराम त्रिपाठी ,उप निरीक्षक रामचंद्र यादव ,उप निरीक्षक सत्येंद्र प्रताप सिंह, उप निरीक्षक संजय कुमार सिंह, कांस्टेबल जितेंद्र सिंह, कांस्टेबल सुरेंद्र यादव इत्यादि लोग शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment