9/07/2020

जिलाधिकारी के निर्देशानुसार विक्रेताओं के विरुद्ध लगातार प्राप्त हो रही शिकायतों पर लल्लापुरा क्षेत्र की चार सस्ते गल्ले की दुकानों पर की गई छापेमारी

वाराणसी

जिलाधिकारी के निर्देशानुसार विक्रेताओं के विरुद्ध लगातार प्राप्त हो रही शिकायतों पर लल्लापुरा क्षेत्र की चार सस्ते गल्ले की दुकानों पर की गई छापेमारी

मेसर्स-काली महाल सी0सी0स्टोर दुकान संख्या 272 के शॉप व्यवस्थापक का दुकान बंद करके भागे जाने व मोबाइल फोन बंद कर लेने तथा दुकान जांच/स्टॉक सत्यापन हेतु उपस्थित न होने पर दुकान सील*

अशोक कुमार दुकान संख्या-322 के वितरण व्यवस्था में प्रथम दृष्टया गंभीर अनियमितता प्रकाश में आने पर अनुबंध पत्र निलंबित*


       जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के निर्देशानुसार विक्रेताओं के विरुद्ध लगातार प्राप्त हो रही शिकायतों पर चेतगंज प्रखंड के लल्लापुरा क्षेत्र के उचित दर की दुकानों पर आकस्मिक छापेमारी की गई। छापेमारी/औचक जांच दुकान संख्या-489, 322, 272 तथा दुकान संख्या-486 पर की गई।
      अशोक कुमार दुकान संख्या-322 के वितरण व्यवस्था में प्रथम दृष्टया गंभीर अनियमितता प्रकाश में आने पर अनुबंध पत्र निलंबित किए जाने की कार्यवाही, मेसर्स-काली महाल सी0सी0स्टोर दुकान संख्या 272 के शॉप व्यवस्थापक का दुकान बंद करके भागे जाने व मोबाइल फोन बंद कर लेने तथा काफी प्रतीक्षा करने के बावजूद भी दुकान जांच/ स्टॉक सत्यापन हेतु उपस्थित न होने की दशा में दुकान को सील किए जाने की कार्यवाही की गई। जबकि शेष दुकान दुकान संख्या-489 एवं 486 के विरुद्ध मौके पर अनियमितता प्रकाश में नहीं आई। जिला पूर्ति अधिकारी ने क्षेत्रीय पूर्ति निरीक्षक को मौके पर निर्देशित किया कि संबंधित विक्रेताओं के वितरण की स्थलीय जांच कार्डधारकों से संपर्क कर करते हुए विस्तृत जांच आख्या प्रस्तुत करें।

No comments:

Post a Comment