वाराणसी। में आप को बताते चले कि आज बेहतरीन स्वाद में आप के शहर में जो नई चीजें आईय हैं उसे आज एक अलग ही पहचान मिली कार्यक्रम की अध्यक्षता करता ने अपनी बात बताई कहा कि दुनिया के सबसे प्राचीन शहर महादेव की नगरी काशी में (A2VPan Food LLP) कंपनी की ओर से (NOMY)
नामक हेल्दी मखाना स्तनैक्स की लॉन्विंग आज होटल TAJ GANGES वाराणसी में किया गया। उद्घाटन समारोह में
मुख्य अतिथि के रूप में पदमश्री चंद्रशेखर सिंह (कृषि वैज्ञानिक) और विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री अजीत
सिंह (डायरेक्टर ऑफ़ चन्द्रप्रभा पब्लिक स्कूल) उपस्तिथ थे । पदमश्री चंद्रशेखर सिंह जी ने दीप प्रज्वलन करके
समारोह का उद्घाटन किया।
(NOMY) एक कैल्शियम, विटामिन और प्रोटीन रिच हेल्दी स्त्रैक्स है NOMY को सभी से एक हेल्थी आदत के रूप में
अपनाने का अनुरोध किया गया
इस प्रोडक्ट के जरिए1000 से ऊपर रोजगार के अवसर बिहार और उत्तर प्रदेश के लोगों को मिलेगा
इसके अलावा दुनिया भर में लगभग 400000 समाचार चैनल हैं जो इस कहानी को अपने चैनेल पे दिखा चुके है ।
यह परियोजना अलग-अलग देश के व्यापारियों द्वारा समर्थित है, विशेष रूप से थाईलैंड, सिंगापुर और मलेशिया में
2021 और 2022 में मध्य पूर्वी देश में लॉन्च की जाएगी।
इस मौके पर कंपनी के डायरेक्टर अमित कुमार, विश्वजीत राय,अमित सिंह , अर्चना सिंह नेहा वर्मा और प्रीती सिंह
के साथ साथ कंपनी के प्रोडक्शन हेड शैलेन्द्र सिंह मौजूद थे ।
Maa फूँक फुंक कर बच्चे को खाना खिलाती है और NOMY भी प्राकृतिक पानी से चुन चुन कर minerals और
vitamins से युक्त makhana आपका समर्पित करती है।
NOMY नमकीन नहीं है और ना तो ये all purpose स्नैक्स है ये specifically swetten स्नैक्स है baccho के लिए...
स्वीट बनाने के लिए हमने गुर का इस्तेमाल किया है क्यूँकि गुर और पानी युगों से Anti स्ट्रेस और फ़र्स्ट वेल्कम ड्रिंक
ओफ़ the वर्ल्ड माना जाता है. और गुर को खाने मात्रा से मन prashan हो जाता है. राजस्थान मै अभी भी गुर और
पानी आये hua अधिथि को देने का प्रचालन है।
आज के युग मै यूटूब किड्स और Spider-Man किड्स को cool डाउन करने मै गुर की अहम भूमिका होगी
Makhana जो की प्राकृतिक रूप से भगवान का फल कहा जाता है और ब्रत मै भी खाने योग्य है ऐसे अमृत का भोग
तो बाल भगवान को करना ही चाहिए जो - हमारी संस्कृति मै baccho को भगवान ही तो बुलाया गया है
दुनिया के सबसे अच्छे खाने को इंग्लिश मै superfood कहते है और सीज़ाँम सीद या फिर तिल को सपेरफूड का
जा दुनिया भर मै स्वीकृत किया गया है
NOMY को हम अमृत बनाना चाहते है जिसके खाने से बच्चों मै उत्कृष्ट swasth प्रमोट किया जा सके
अमृत का मतलब pancha अमृत से है जिसमें
माखना
तिल
गुर
यदि मिलाकर सबसे उत्कृष्ट स्नैक्स बनाने का prayash किया है और आप सब लोगों का सहयोग चाहिए जिस से हम
लोग अपने आने वाले जेनरेशन को eak भारतीय संसकृति की धरोहर को समर्पण कर सके
No comments:
Post a Comment