3/02/2021

राजातालाब तहसील पर संपूर्ण समाधान दिवस में अपने कुर्ते पर फरीयाद लिखकर अनोखे अंदाज में पहुँचा किसान


राजातालाब तहसील पर संपूर्ण समाधान दिवस में  अपने कुर्ते पर फरीयाद लिखकर अनोखे अंदाज में पहुँचा किसान

संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 250 आवेदन प्राप्त  हुए एवं मौके पर 7 आवेदन का किया गया निस्तारण

रोहनिया-तहसील राजातालाब में मंगलवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस पर पुलिस उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वाराणसी द्वारा जनता की समस्याओं को सुनकर उनके तत्काल निस्तारण हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।तहसील दिवस के दौरान उप जिलाधिकारी राजातालाब तथा तहसीलदार योगेंद्र शरण शाह ने आए हुए फरियादियों का फरियाद सुना।फरियाद निस्तारण में अव्वल आने के लिए तहसीलों में होड़ मची है, परंतु फरियादी को अपनी फरियाद सुनाने के लिए कभी जहर खाना पड़ता है तो कभी कुर्ते पर ही प्रार्थना पत्र लिखनी पड़ती है।जिसके दौरान सेवापुरी क्षेत्र के कपसेठी निवासी किसान अशोक दुबे ने अपने फरियाद  कोे कुर्ते पर लिख कर पहुचे जो चर्चा का विषय बना रहा।
संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 250 आवेदन प्राप्त  हुए एवं मौके पर 7 आवेदन का किया गया। सभी निस्तारित आवेदन राजस्व विभाग से संबंधित हैं।

No comments:

Post a Comment