5/26/2021

वाराणसी चौबेपुर पुलिस नें आइसर टैक्टर व चार बाईक की चोरी में चोर को गिरफ्तार किया

वाराणसी चौबेपुर पुलिस नें आइसर टैक्टर व चार बाईक की चोरी में चोर को गिरफ्तार किया 

वाराणसी चौबेपुर  पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व सीओ पिंडरा के कुशल नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम के लिये चलाये जा रहे क्रम में चेंकिग अभियान को देखते हुये शिवदशा मोड़ पर वांछित अपराधियों की तलाश कर रहे थे कि अचानक ट्रैक्टर मय लोडर तेजी से आता हुआ दिखाई दिया।तो उसे रोकनें के लिये इशारा किया तो इसी दौरान ट्रैक्टर चालक हड़बड़ाहट में अपनी गाड़ी छोड़कर भागनें लगा  पीछा करते हुये पुलिस नें पकड़ कर जब कड़ाई से पूछताछ किया तो पंकज यादव उम्र 23 वर्ष  ट्रैक्टर को चोरी का बताया जो विगत 17-18/5/2021की रात्रि में रजवाड़ी से अपने साथी उमेश यादव के साथ मिलकर चोरी की थी । जिसको बेचने के उद्देश्य से संदहा बालू मंडी के किनारे छुपा कर रखा था । ताकि कुछ दिन बीत जानें पर उसे बिहार ले जाकर बेच दूंगा । जब नंबर का मिलान किया गया तो ट्रैक्टर में नंबर प्लेट यूपी 65 सी.एक्स 8492 पाया गया जिसकी जानकारी टैक्टर
मालिक सुनील कुमार पांडेय पुत्र वंशभूषण पांडे रजवाड़ी से संपर्क किया गया तो ट्रैक्टर आयसर रंग लाल 242 का रजिस्ट्रेशन नंबर यूपी 65 सी. एक्स 8492 ट्रैक्टर लोडर का उपकरण लगा हुआ पाया गया । जिसकी पहचान मौके पर सुनील कुमार पांडेय द्वारा किया गया इसके बाद पंकज यादव उम्र 23 वर्ष पुत्र चंद्रमा यादव निवासी कैथी को हिरासत में लेते हुये  कड़ाई से पूछताछ करनें पर चार बाईक  चोरी करनें का भी कबूल किया गया जिसमें हीरोहौंडा पैसनप्रो, एवं होण्डा साईन, व सी.डी. डीलक्स जोकि पांडेपुर से चुराया गया था तथा अपाचे आर.टी.आर चौबेपुर, बहरामपुर से चोरी की थी।ताकि जिसका नंबर प्लेट  बदलकर बेचा जा सके , पंकज यादव द्वारा यह भी बताया गया कि वह अपनें एक अन्य साथी उमेश यादव मडुवाडीह क्षेत्र निवासी के साथ मिलकर चोरी की थी । जिसकी तलाश अभी जारी है। वहीं थानाध्यक्ष राजेश त्रिपाठी द्वारा पंकज यादव अभियुक्त को चोरी की संगीन धाराओं में गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया ।गिरफ्तारी टीम में चौबेपुर थानाअध्यक्ष राजेश त्रिपाठी, एस.आई. मोहित वर्मा, ब्रह्मदत्त मिश्रा, चौकी प्रभारी चिरईगांव अतुल कुमार मिश्रा, हमराई आदि मौजूदा रहे ।

1 comment:

  1. TSI-TiN 2-1 titanium plate flat irons - TITIAN ARENA
    The apple watch titanium TSI-TiN 2-1 titanium plate flat titanium undertaker irons titanium knife have been designed to provide flexibility titanium rainbow quartz and precision on a flexible surface. The material 2020 edge titanium is lightweight and

    ReplyDelete