4/17/2025

लालपुर गैंगरेप मामले में मोहित अग्रवाल ने SIT का गठन किया है। 30 दिन में आएगी रिपोर्ट इसी के आधार पर पुलिस अपनी आगे की कार्यवाही करेगी।

वाराणसी में 19 वर्षीय ज्योति से हुए गैंगरेप केस में नए-नए ट्विस्ट सामने आने के बाद पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने SIT का गठन किया है। यह एसआईटी एक माह में अपनी जांच रिपोर्ट पेश करेगी। इसी के आधार पर पुलिस अपनी आगे की कार्यवाही करेगी। 

इस मामले में आरोपियों के परिजनों ने गुरुवार को जिला मुख्यालय पर जमकर प्रदर्शन किया था। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में भीड़ मौजूद रही। प्रदर्शनरत लोगों ने इस पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच की मांग की थी। जैसा कि युवती ने आरोप लगाया था कि उसे सात दिनों तक बंधक बनाकर 23 लड़कों ने उसके साथ गैंगरेप किया  आरोपियों के परिजनों ने इन सात दिनों की युवती के गतिविधियों की रिपोर्ट पुलिस कमिश्नर को सौंपी है। उन्होंने सीपी को युवती की लोकेशन, रेप वाले दिन की वीडियो, चैट हिस्ट्री आदि दी है। जिसके बाद पीड़िता के आरोपों पर प्रश्न चिन्ह लग रहे हैं

*इसके बाद पुलिस कमिश्नर*

 मोहित अग्रवाल ने इस पूरे मामले की जांच के लिए SIT का गठन किया है। जांच टीम के नेतृत्व डीसीपी क्राइम प्रमोद कुमार करेंगे। वहीं, इसमें एडीसीपी वरुणा ज़ोन और एक इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी को शामिल किया जाएगा।

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि सामान्यत इस पूरे प्रकरण में 60 दिनों का समय लगता है, लेकिन हमारी कोशिश रहेगी कि एक महीने में ही यह जांच पूरी हो जाए। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही इस पूरे प्रकरण में पुलिस कोई एक्शन लेगी।

No comments:

Post a Comment