5/07/2018

आरटीओ ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान

वाराणसी आरटीओ ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान जिसमें सरकारी गाड़ियो के चालान के साथ साथ सीडीओ अधिकारी के ड्राईवर का भी आर टी ओ ने चालान किया जिसमें ड्राईवर ने सीट बेल्ट नही लगाया था साथ ही लाइसेंस भी उपलब्ध नही था विकास भवन में आने वाले कर्मचारियों के दो पहिया वाहन का भी चालान किया गया बहुत से कर्मचारियों ने हेलमेट नही लगाया था आरटीओ प्रथम श्याम लाल यादव ने बताया किया ये अभियान कचहरी से लेकर वरुणापुल नगर निगम विद्यापीठ आदि क्षेत्रो में ये अभियान चलाया गया जिसमें 70 वाहनों का चालान काटा गया जिसमें सीट बेल्ट हेलमेट लाइसेंस प्रदूषण की चेकिंग कि गई मौके पर आरटीओ श्याम लाल प्रथम, राजीव कुमार द्रितीय, साथ में आरटीओ के कर्मचारी साथ में मौके पर चेकिंग पर मौजूद रहें
रिपोर्टर मनसूर आलम*
वाराणसी

No comments:

Post a Comment