9/07/2018

वाराणसी: बाइक सवार बदमाशों ने ट्रक चालक को मारी गोली, लूट लिए 56 हजार रुपये हेल्पर ने बचाई जान....


वाराणसी: पुलिस के लाख प्रयास के बाद भी बदमाशों के हौसले पस्त नहीं हो रहे हैं। क्राइम का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। पुलिस गांधारी की मुद्रा में नजर आ रही है। शुक्रवार को लंका थाना क्षेत्र में भोर में हुई दुस्साहसिक वारदात से पुलिस के होश उड़ गए। रमना पुलिस चौकी से तकरीबन 500 मीटर की दूरी पर डाफी टोल प्लाजा के पास पांच बजे भोर के करीब बदमाशों ने ट्रक चालक राजू आलम (29 वर्ष ) को गोली मारकर 56 हजार रुपए लूट लिए।

ट्रक चालक की हालत नाजुक बनी है। उसे बीएचयूट्रामा सेंटर में एडमिट कराया गया है। ट्रक चालक सुल्तानपुर जिले के चांदा बाजार का रहने वाला है। गोली लगने के बाद चोटिल ट्रक चालक गाड़ी लेकर रामनगर की ओर भागा। 36वीं बटालियन पीएसी को थाना समझकर वह वहीं रुक गया। ट्रक से नीचे गिरे खून से लथपथ चालक को पीएसी के जवानों ने एलबीएस अस्पताल पहुंचाया।

हालत गंभीर होने पर उसे ट्रामा सेंटर के लिएरेफर कर दिया गया। चालक को गोली गले के नीचे बाएं तरफ लगी है। इस वारदात के बाद लगभग 2 घंटे देर से पुलिस ट्रामा सेंटर पहुंची। बकौल ट्रक मालिक, बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार चार बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है। रुपए लूटने के बाद बदमाश रोहनिया की ओर भाग निकले। इससे पहले भी डाफी बाईपास पर बदमाशों ने ट्रक चालक से ₹80000 लूट लिया था। इस लूट से पहले लंका थाने से चंद कदम की दूरी पर उचक्कों ने एआईजी स्टांप की गाड़ी से उनका बैग पार कर दिया था। इस मामले में भीपुलिस केस दर्ज कर अब तक सिर्फ जांच ही कर रही है।

No comments:

Post a Comment