10/09/2018

वाराणसी: सुपरस्टार रजनीकांत विश्वनाथ दरबार पहुंचे,बाबा की सप्तऋषि आरती में हुए शामिल...


वाराणसी: अपनी फिल्म थलाइव 165 की शूटिंग के लिए यूपी के कई लोकेशन्‍स पर बॉलीवुड और साउथ इंडियन फिल्मों के सुपरस्‍टार रजनीकांत इन दिनों शूटिंग कर रहे हैं। फिलहाल सोनभद्र में चल रही इस फिल्‍म की शूटिंग से समय निकालकर रजनीकांत मंगलवार शाम वाराणसी पहुंचे।

यहां उन्‍होंने द्वादश ज्‍योतिर्लिंगों में से एक बाबा विश्‍वेश्‍वर के दर्शन के लिये पहुंचे हैं।

रजनीकांत अपनी टीम के तीन मेंबर्स के साथ शाम 7 बजे बाबा विश्वनाथ के दरबार पहुंचे। छत्‍ताद्वार गेट नंबर चार से रजनीकांत श्री काशी विश्‍वनाथ मंदिर प्रांगण में पहुंचे। जिस वक्‍त रजीनकांत मंदिर पहुंचे उस वक्‍त बाबा की सप्‍तऋषि आरती का समय हो रहा था।

रजनीकांत ने मंदिर के गर्भगृह के बाहर से बाबा की आरती का लाभ उठाया। सफेद कुरता और काला पैंट पहने मंदिर पहुंचे रजनीकांत को देखने के लिये लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान मंदिर में मौजूद दक्षिण भारतीय दर्शनार्थियों में काफी जोश और उत्‍साह देखा गया।

इससे पूर्व छत्‍ताद्वार गेट पर रजनीकांत ने गाड़ी से उतरते ही जनता का अभिवादन हाथ हिलाकर किया और गेट नंबर चार से मंदिर में प्रवेश किया।

खबर लिखे जाने तक मंदिर में बाबा विश्वनाथ की सप्तऋषि आरती हो रही है, जिंसमे रजनीकांत भी अपनी टीम के साथ मौजूद हैं।

No comments:

Post a Comment