10/09/2018

वाराणसी: गर्लफ्रैंड का शौक पूरा करने के लिए छात्र बन गए बाइक चोर वाराणसी पुलिस ने किया गिरफ्तार


वाराणसी: क्राइम ब्रांच, शिवपुर थाना और कैंट थाने को मंगलवार को बड़ी सफलता हाथ लगी जब 19 चोरी की मोटर साइकिल के साथ चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया । ये सभी चोर बड़े घरों के रहने वाले हैं और सभी इंटर और ग्रेजुएशन के छात्र हैं । ये सभी गर्लफ्रेंड की ज़रूरत को पूरा करने के लिए ये कार्य करते थे । पुलिस के अनुसार यह एक अंतरराज्यीय मोटर साइकिल चोरी का गिरोह है ।

इस सम्बन्ध में पुलिस लाइन में खुलासा करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुरेश राव आनंद कुलकर्णी ने बताया कि शिवपुर प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह तरना के पास मौजूद थे उसी समय वहां प्रभारी क्राइम ब्रांच विक्रम सिंह भी अपने हमराहियों संग पहुंच गए । उसी वक़्त बजरिये मुखबिर सूचना मिली कि कुछ शातिर मोटरसाइकिल चोर चोरी की चार मोटरसाइकिल बेचने की फिराक में शिवपुर रेवे क्रासिंग के पास मौजूद हैं ।

सरगना सहित चार दबोचे गए

इस सूचना पर विश्वास करते हुए पुलिस और क्राइम ब्रांच ने शिवपुर रेलवे क्रासिंग स्थित भवानीपुर मोड़ के पास घेराबंदी कर वहां मौजूद चार लोगों को मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया । पकड़े गए युवक अखिलेश यादव निवासी थाना करंडा जनपद गाजीपुर, शिवम सिंह निवासी थाना जलालपुर, जनपद जौनपुर, करन सिंह निवासी थाना सैयदराजा, जनपद चंदौली और सुजीत कुमार सिंह निवासी थाना सारनाथ, जनपद वाराणसी के रहने वाले हैं और सभी उदय प्रताप कालेज हॉस्टल में रहकर तैयारी कर रहे हैं ।

इस क्षेत्र से ज़्यादा चुराते थे गाड़ियां

एसएसपी ने बताया कि इनके पास से 19 मोटरसाइकिल बरामद की गई है जो इन्होंने अर्दली बाजार, कचहरी, नदेसर और कैंटोमेंट इलाके में मोटरसाइकिल पर हाथ साफ करते थे और पुलिस से बचने के लिए रोज़ नयी जगह उसे पार्क करते थे ।

सरगना है बीएससी एजी का स्टूडेंट

इस गैंग के सरगना अखिलेश यादव ने बताया कि अपना और गर्लफ्रेंड का शौक पूरा करने के लिए ये चोरी किया करते थे । अखिलेश गोरखपुर विश्वविद्यालय से एग्रीकल्चर से बीएससी कर रहा है और हाल ही में अपनी गर्लफ्रेंड के साथ फ्लाइट से दिल्ली घूमने गया था ।

इन्होने पकड़ा

इन सभी को सम्बंधित धाराओं में जेल भेजा जा रहा है। इन अपराधियों को पकड़ने में क्राइम ब्रांच प्रभारी उपनिरीक्षक विक्रम सिंह, कांस्टेबल राकेश सिंह, कांस्टेबल सुमंत सिंह, कांस्टेबल रामभवन यादव, कांस्टेबल पुनदेव सिंह, कांस्टेबल सुरेंद्र मौर्या, कांस्टेबल रामबाबू, कांस्टेबल, कांस्टेबल घनश्याम वर्मा, कांस्टेबल चन्द्रसेन सिंह, कांस्टेबल कुलदीप सिंह, कांस्टेबल चालक सुनील राय, हेडकांस्टेबल श्याम लाल गुप्ता, कांस्टेबल विवेकमणी त्रिपाठी ( सर्विलांस सेल ), कैंट थाने के उपनिरीक्षक सदानंद राय प्रभारी चौकी कचहरी, उपनिरीक्षक संजीत बहादुर सिंह प्रभारी चौकी जिला जेल, कांस्टेबल धर्मदेव चौहान, कांस्टेबल रामानंद यादव कांस्टेबल सनतोष साह।

इसके अलावा थाना शिवपुर प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह, उपनिरीक्षक विकास कुमार सिंह, उपनिरीक्षक चंद्रदीप, कांस्टेबल अजय सिंह, कांस्टेबल राहुल सिंह, कांस्टेबल मनीष, कांस्टेबल देवाशीष और कांस्टेबल अरशद खान ने महती भूमिकका निभाई।

No comments:

Post a Comment