**************
वाराणसी/बरेली: आला हजरत इमाम अहमद रज़ा ख़ां फाज़िले बरलवी का 100 वां उर्स ए रज़वी बरेली ही नहीं सारी दुनिया में एक साथ मनाया जा रहा है। उर्से में शामिल होने के लिए देश दुनिया के जायरीन बरेली पहुँचे हुए है। बनारस से आला हजरत के कुल शरीफ में हजारों ज़ायरीन पहुंचे हुए हैं। बनारस से उर्स में बरेली गये मुफ्ती महमूद आलम ने बताया कि उर्स के मौके पर दरगाह आला पर चादरपोशी की जा रही है रविवार को समाजवादी पार्टी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी दरगाह पर चादरपोशी कराई। अखिलेश यादव की तरफ से समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अताउर्रहमान चादर लेकर दरगाह पर पहुँचे और चादरपोशी की अखिलेश ने दरगाह प्रमुख सुब्हानी मियां और शहर काजी असजद मियां को उर्स की मुबारकबाद भी भेजी है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने भी कराई चादरपोशी। बनारस से जो लोग उर्स में नहीं जा सके हैं वो लोग सोमवार को दोपहर 2:38 बजे कुल शरीफ करायेंगे।
No comments:
Post a Comment