जौनपुर से रबिंदर दुबे की रिपोर्ट
मड़ियाहूं थाना के राजापुर गांव के तालाब मे नहाने गई चार सगी बहनो की डूब जाने से मौत हो गई। सुचना मिलते ही इलाके मे हड़कंप मच गई। परिजन बच्चियो की बेसूध की हालत मे लेकर पास के सीएचसी अस्पताल पहुंचे। अस्पतला मे बच्चियो को देकते ही डाक्टरो चार बच्चियो को मृत घोषित कर दिया। सुचना पर पहुंची पुलिस ने अस्पताल मे बच्चियो को शव को कब्जे मे लेकर आगे की कार्यवाही मे जुट गई है। वही दर्दनाक हादसे मे चार की मौत के बाद इलाके मे मातम पसरा पसरा हुआ है। हादसे के बारे मे बताया जा रहा है कि चारो एक साथ दोपहर के समय नहाने के लिए तालाब मे गई थी। हादसे के वक्त भी कोई तालाब के पास मौजूद नही था। काफी देर बाद जाकर लोगो को पता चला की बच्चियो तालाब मे डूब गई है। मरने वालो मे तीन सगी बहने है। एक बच्ची अपने मामा के घर आई थी। जिसका घर नेवढ़िया मे बताया जा रहा है।
मड़ियाहूं थाना के राजापुर गांव के तालाब मे नहाने गई चार सगी बहनो की डूब जाने से मौत हो गई। सुचना मिलते ही इलाके मे हड़कंप मच गई। परिजन बच्चियो की बेसूध की हालत मे लेकर पास के सीएचसी अस्पताल पहुंचे। अस्पतला मे बच्चियो को देकते ही डाक्टरो चार बच्चियो को मृत घोषित कर दिया। सुचना पर पहुंची पुलिस ने अस्पताल मे बच्चियो को शव को कब्जे मे लेकर आगे की कार्यवाही मे जुट गई है। वही दर्दनाक हादसे मे चार की मौत के बाद इलाके मे मातम पसरा पसरा हुआ है। हादसे के बारे मे बताया जा रहा है कि चारो एक साथ दोपहर के समय नहाने के लिए तालाब मे गई थी। हादसे के वक्त भी कोई तालाब के पास मौजूद नही था। काफी देर बाद जाकर लोगो को पता चला की बच्चियो तालाब मे डूब गई है। मरने वालो मे तीन सगी बहने है। एक बच्ची अपने मामा के घर आई थी। जिसका घर नेवढ़िया मे बताया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment