**************
वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनावी रण में बाबा रामदेव ने एक बार फिर राम मंदिर का मुद्दा उठाया है. बाबा रामदेव का कहना है कि केंद्र सरकार जल्द से जल्द राम मंदिर मुद्दे पर कानून लाए और अयोध्या में मंदिर का निर्माण करवाए.
राम मंदिर पर बाबा रामदेव का कहना है कि बिना संसद मे कानून बनाये या सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बगैर जनांदोलन से मंदिर बना तो उसमें कानून व्यवस्था के बिगड़ने की सम्भवना है. इसलिए जल्द से जल्द राम मंदिर पर कानून बनाने की जरूरत है. बाबा ने राम मंदिर पर बोलते हुए कहा कि अयोध्या राम की भूमि है, बाबर की या किसी और की भूमि तो है नहीं, इसमे मंदिर के अलावा कुछ और बनने का प्रश्न ही नहीं आता. पीएम मोदी को संसद में विशेष प्रस्ताव लाकर, कानून बनाकर मंदिर बनाने का रास्ता साफ करना चाहिए. बाबा ने कहा कि मंदिर बनाने के मार्ग में जितने भी कांटे हैं उनको जल्द हटाना होगा.
अयोध्या में धर्म संसद के मुद्दे पर बोलते हुए रामदेव ने कहा कि धर्म संसद, देश की संसद पर दबाव बनाने के लिए है. असली काम तो संसद में होना है. संसद देश के न्याय का सर्वोच्च मंदिर है. बाबा ने प्रधानमंत्री को एक सच्चा राष्ट्र भक्त और देश भक्त बताया है, साथ ही सुप्रीम कोर्ट से इस मामले में लगातार विलंब हो रहा है जिससे लोगों की आस्था को ठेस पहुंच रही है. ऐसे में एक ही विकल्प बचता है कि संसद में कानून बनाकर मंदिर बनाये. यह वैधानिक प्रक्रिया है. बतौर बाबा रामदेव जहां तक दबाव का प्रश्न है तो सारे देश को दबाव बनाना चाहिए, साधू-संतो को भी दबाव बनाना चाहिए और वह प्रकिया लगातार चल रही है. हालांकि, बाबा रामदेव अयोध्या में होने वाले धर्म संसद और हुंकार रैली में शामिल होने के सवाल पर कुछ भी कहने से बाबा रामदेव बचते नजर आए.
No comments:
Post a Comment