1/01/2019

वाराणसी: रोड पर मौत बनकर दौड़ी ट्रक और स्कॉर्पियो, अलग-अलग दुर्घटनाओं में दो की थमी सांसे

सरफ़राज़ अहमद
**************
वाराणसी। जिले के बड़ागांव और शिवपुर थाना क्षेत्रों में हुई अलग-अलग दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों मृतकों की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

बड़ागांव थाना क्षेत्र के बाबतपुर-कपसेठी मार्ग पर कुंड़ी नाले के पास ट्रक और बाइक की आमने सामने टक्कर में युवक की मौके पर मौत हो गई। उसका साथी गंभीर रूप से घायल हुआ। उसे पं. दीनदयाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रविवार की रात तकरीबन 9 बजे इसी थाना क्षेत्र के कुंड़ी गांव का रहने वाला दीपक राजभर (22 वर्ष) अपने साथी अशोक राजभर (20 वर्ष) के साथ बड़ागांव बाजार से अपने घर जा रहा था। कुंड़ी नाले के पास कपसेठी की तरफ से आ रही ट्रक से उसकी बाइक भीड़ गई। दुर्घटना में दीपक की मौके पर मौत हो गई। उसका साथी गंभीर रूप से घायल हुआ। दुर्घटना के बाद चालक ट्रक सहित भाग निकला। लोगों ने पुलिस को सूचना दी।

स्कॉर्पियो से कुचलकर युवक की मौत

दूसरी ओर शिवपुर थाना क्षेत्र के भोजूबीर में बीती रात स्कॉर्पियो की चपेट में आने से औसानपुर (हरहुआ) निवासी 18 वर्षीय रोहित जायसवाल की मौत हो गई। रोहित वीडियोग्राफी का काम करता था।

बीती रात वह अपने मालिक अजय जायसवाल के कहने पर कचहरी के पास वीडियोग्राफी करने के लिए आया था। रात साइकिल से कुछ सामान लेने के लिए सदर तहसील के पास गया। उसी वक्त स्कार्पियो की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। रोहित के पिता मुंबई में ऑटो चलाते हैं। 3 दिन पहले वह घर आए थे। रोहित की तीन बहनों के बीच अकेला भाई था।

No comments:

Post a Comment