1/04/2019

वाराणसी: PM MODI के शहर में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की फिर दिखी नाराजगी, इस कार्यक्रम में नहीं हुई शामिल

सरफ़राज़ अहमद
**************
वाराणसी : प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल नहीं आयी। प्रदेश सरकार द्वारा इस कार्यक्रम को एक निजी होटल में आयोजित किया गया था। अनुप्रिया पटेल का कार्यक्रम में नहीं आना ये दर्शाता है कि अभी तक वो बीजेपी सरकार से नाराज चल रही हैं।

वाराणसी में आयोजित प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना कार्यक्रम में केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल शामिल नहीं हुई। ये कार्यक्रम प्रदेश सरकार द्वारा निजी होटल मे आयोजित था। जहां सूबे के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह शामिल हुए। बीते दिनों केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल बीजेपी पर साफ तौर पर उनके रवैये को लेकर आरोप लगाया। जिसमें उन्होंने कहा था कि पार्टी हमारी अनदेखी कर रहा है। जिसके बाद से उन्होंने प्रदेश सरकार के कार्यक्रमों का बहिष्कार फैसला सुनाया था

गौरतलब है कि सिद्धार्थनगर में हुए मेडिकल कॉलेज के शिलान्यास में केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल को नहीं बुलाकर दूसरे केंद्रीय राज्यमंत्री अश्विनी चौबे को आमंत्रित किया गया था। इस बात से अपना दल के अध्यक्ष ने बीजेपी पर पार्टी के अनदेखी का आरोप लगाया था। देखना ये है कि आगामी लोकसभा के चुनाव पर अनुप्रिया पटेल की नाराजगी पड़ती है।

No comments:

Post a Comment