4/17/2025

रोहनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहनसराय गंगापुर मार्ग पर शुक्रवार को हुए दर्दनाक सड़क हादसे मंी एक 77 वर्षीय वृद्ध महिला की मौके पर ही मौत

वाराणसी। रोहनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहनसराय गंगापुर मार्ग पर शुक्रवार को हुए दर्दनाक सड़क हादसे मंी एक 77 वर्षीय वृद्ध महिला की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना मोहनसराय पुलिस चौकी के कनेरी गांव के सामने दोपहर के समय घटी, जब एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने पैदल चल रही वृद्ध महिला को टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया।

मृतका की पहचान कनेरी गांव निवासी तपेसरा देवी के रूप में हुई है। वह गंगापुर स्थित एक पापड़ बनाने वाली कंपनी में दिहाड़ी मजदूर के रूप में काम करती थीं। शुक्रवार को जब वह काम से लौट रही थीं, उसी दौरान कनेरी गांव के सामने यह हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि मोहनसराय से गंगापुर की ओर जा रहा तेज गति वाला वाहन उन्हें पीछे से टक्कर मारते हुए निकल गया, जिससे उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।


घटना की जानकारी ग्राम प्रधान संजीव कुमार कश्यप ने तत्काल मोहनसराय पुलिस चौकी को दी। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार गुप्ता पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

मृतका के पुत्र विनोद पटेल ने मोहनसराय चौकी पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ तहरीर दी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने की कोशिश कर रही है ताकि वाहन और चालक की पहचान हो सके।


तपेसरा देवी के परिवार में तीन पुत्र और एक पुत्री हैं। उनके पति उमाशंकर पटेल का तीन वर्ष पूर्व देहांत हो चुका है। हादसे की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। घर का माहौल मातम में बदल गया और परिजन रो-रोकर बेसुध हो गए।

No comments:

Post a Comment